Bihar Weather: बिहार की मौसमी दशाएं अभी कुछ ऐसी बनी हुई हैं कि पूरे उत्तरी, दक्षिण-मध्य और पूर्वी बिहार के अधिकतर जगहों पर गुरुवार को भी घने कोहरे छाये रहने के आसार हैं. इसकी वजह से दिन के तापमान में कमी बने रहने और गलन भरी ठंड जारी रहने की आशंका है. आईएमडी पटना के अनुसार दिन में धूप निकलने की संभावना कम होने से गुरुवार को पूर्वी चंपारण, छपरा, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है. राज्य के शेष हिस्से में भी कंपाने वाली ठंड जारी रहेगी.
इन जिलों में कोहरा छाए रहने के आसार
पूर्वानुमान के अनुसार दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, बेगूसराय और पूर्वी बिहार के अधिकतर जगहों पर गुरुवार को घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं. राज्य के शेष हिस्सों में सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है. इस तरह पूरे राज्य में खासतौर पर सुबह के समय मध्यम से घने कोहरे की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. इधर बुधवार को राज्य के अधिकतर हिस्से में सुबह के समय कोहरा छाये रहा. इसमें खासतौर पर उत्तरी बिहार, दक्षिण-मध्य और पूर्वी बिहार के हिस्सों में लगभग पूरे दिन देखा गया. केवल कुछ समय के लिए सूरज दिखने के आसार बने. हालांकि इससे ठंड में किसी तरह की राहत नहीं मिली.
इन जिलों में शीत दिवस जैसे हालात
बुधवार को वैशाली, मधेपुरा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में उच्चतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री के बीच अंतर देखा गया. इससे यहां शीत दिवस जैसे हालात रहे. करीब छह-सात स्थानों पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक का अंतर दर्ज किया गया. हालांकि दक्षिण बिहार कई जगहों पर अभी भी दिन का तापमान काफी अधिक है. बुधवार को राज्य का सर्वाधिक उच्चतम तापमान गया में 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा. डेहरी में 27.4, अरवल में 25.3, शेखपुरा में 24.1, राजगीर में 24.9 और जमुई व बक्सर में 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच उच्चतम तापमान रहा. सबसे कम आठ डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान डेहरी में रहा.