पथरगामा प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में बुधवार को आइसीआरडब्ल्यू द्वारा संचालित जेम्स अर्थात जेंडर इक्विटी मूवमेंट स्कूल परियोजना के तहत पथरगामा प्रखंड के सभी चयनित प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण दो बैच में चला. प्रशिक्षण में बताया गया कि विद्यालय में जेंडर सम्मान माहौल के निर्माण एवं बच्चों में जेंडर, हिंसा में समझ विकसित करने के लिए जेम्स पाठ्यक्रम पर चयनित विद्यालयों से नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण तीन बैच में किया जाएगा, जिसमें कुल 98 नोडल शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेंगे. बताया गया कि पूर्व में 101 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय में जेम्स क्लास सुचारु रूप से संचालन कर रहे हैं. इस दौरान सीख और चुनौतियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. सभी प्रधानाध्यापकों की ओर से अपने स्तर से प्रोग्राम को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव पर चर्चा की गयी. बताया गया कि यह कार्यक्रम पथरगामा समेत पोड़ैयाहाट, गोड्डा एवं महागामा प्रखंड के कुल 159 विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है. इस मौके पर प्रशिक्षक ममता कुमारी, श्वेता कुमारी के अलावा आइसीआरडब्ल्यू से राणा चक्रवर्ती, मंजू रानी, मुन्ना कुमार, दिवाकर समेत प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है