बोआरीजोर प्रखंड के राजाभिट्ठा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में मंगलवार की देर शाम पहाड़िया प्रसूता ने एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिया. तीनों नवजात स्वस्थ्य है, जिसमें दो लड़का व एक लड़की है. प्रसूता का नाम गांगी पहाड़ीन है. महिला भी प्रसव के बाद स्वस्थ है. एक साथ तीन बच्चों के जन्म की सूचना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. डॉक्टर के मुताबिक बच्चों का जन्म कल शाम को ही हुआ है. जच्चा-बच्चा दोनों अब पूरी तरह से स्वस्थ है. वहीं इस सूचना के बाद गांव के लोगों की भीड़ अस्पताल में लग गयी. परिजन भी एक साथ तीन-तीन बच्चे के जन्म से काफी खुश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है