Rourkela News: अयोध्या की पावन धरती पर श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भव्य राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर पूरी इस्पात नगरी समेत आसपास के अंचलों में भक्तों की टोली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भक्ति में लीन रही. इस दौरान घरों के सामने दीप जलाकर, गली-मोहल्लों में भगवान राम की पूजा की गयी. प्रसाद वितरण व मिठाई बांट कर खुशियां मनायी गयीं. युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की.
सनातन जागरण मंच ने निकाली शोभायात्रा
सनातन जागरण मंच की ओर से छेंड कॉलोनी स्थित हॉकी विलेज मेफेयर के पास से विराट लड्डू के साथ भगवान श्रीराम की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा बीपीयूटी के अंदर से होकर रिंगरोड तक पहुंची. इस दौरान रिंगरोड में इस शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गयी. इस शोभायात्रा को मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में रवाना किया गया. इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि भगवान श्रीराम 500 वर्ष तक टेंट में रहे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण किया गया. आज के ही दिन भगवान राम ने इस मंदिर में प्रवेश किया था. इसकी प्रथम वर्षगांठ पर यहां पर विराट लड्डू के साथ निकली शोभायात्रा को देखकर मुझे काफी प्रसन्नता हुई.
स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम
शोभायात्रा छेंड कॉलोनी चौक, डीएवी चौक, हनुमान वाटिका चौक से होकर हनुमान वाटिका पहुंची. इस दौरान शोभायात्रा मार्ग में कई स्थानों पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा इस्पातांचल के अलग-अलग सेक्टरों में भी शिविर लगाकर इस पावन दिवस पर प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं मुख्य मार्ग पर उदितनगर के पास राउरकेला सनातन संघ की ओर से प्रसाद वितरण व दीपदान कार्यक्रम के साथ भगवान श्रीराम की पूजा की गयी.
बंडामुंडा में हुआ हनुमान चालीसा पाठ, लोगों में लड्डू वितरित
बंडामुंडा में भी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तथा भव्य राम मंदिर निर्माण पहली वर्षगांठ पर बंडामुंडा भाजपा के और से सेक्टर बी राम मंदिर में आचार्य विनय के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किया गया और लड्डू खिलाया गया. बंडामुंडा भाजपा के भारती सिंह, लीना नायडू, आइ राजा रमेश, सुंदर जोशी, अमरेश प्रधान, डी अप्पा राव, जयप्रकाश चौधरी, पिंकी घोष, सचिन षाड़ंगी, सोनू सिंह, राजू पांडे, राहुल विश्वकर्मा, तुलसी दास, बॉबी कुमारी, स्वस्तिक राव समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है