24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: तहसीलदार की रोक के बाद भी निर्माणकार्य जारी रखने का किया विरोध

Rourkela News: दपू रेलवे के जीएम से मुलाकात कर ग्रामीणों ने नेपाली बस्ती में रेलवे का निर्माणकार्य बंद कराने की मांग की.

Rourkela News: बंडामुंडा के बी-सेक्टर स्थित नेपाली बस्ती में रेलवे के निर्माणकार्य का विरोध करनेवाले ग्रामीणों ने बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम से मिलकर अपनी बात रखी. तहसीलदार ने कार्य राेकने का आदेश दिया है, इसके बाद भी रेलवे की ओर से बार-बार काम शुरू किये जाने पर ग्रामीणों ने सवाल किया. साथ ही रेलवे की ओर से काम शुरू किये जाने पर इसका विरोध जारी रहने की बात कही.

ग्रामीणों ने बंद करा दिया था रेलवे का काम

सोमवार व मंगलवार को रेलवे की ओर से थर्ड लाइन और शेड निर्माण का काम पुन: शुरू करने पर स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों ने विरोध जताया था. सोमवार को रेलवे ने निर्माण कार्य बंद कर दिया था. वहीं मंगलवार को रेलवे की ओर से सुबह पुनः निर्माण कार्य शुरू किये जाने पर आदिवासी ग्रामीण कार्यस्थल पर पहुंचे और विरोध किया. इसी क्रम में मंगलवार को ग्रामीण एकजुट होकर एक दिवसीय दौरे पर आये दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र से डुमेरता रेलवे स्टेशन में मुलाकात कर निर्माण कार्य रोकने की मांग की.

21 अगस्त, 2023 को तहसीलदार ने काम रोकने का दिया था आदेश

ग्रामीणों ने रेल जीएम को बताया जिस जगह पर रेलवे द्वारा निर्माण जारी है, वह जमीन स्थानीय ग्रामीणों के नाम पर है. उनके पास उस जमीन के कागजात भी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि बंडामुंडा नेपाली बस्ती में खाता संख्या पांच के प्लॉट संख्या 496 के घरबाड़ी दो के अधीन कुल नौ एकड़ 55 डिसमिल जमीन का पर्चा स्थानीय ग्रामीण के नाम पर होने का सरकारी रिकॉर्ड है. जिसको देखते हुए केस भी चल रहा है. 21 अगस्त, 2023 को राउरकेला तहसीलदार के आदेश पर रेलवे का कार्य रोकने के लिए कार्य स्थल पर लाल झंडा भी लगाया गया था. फिर भी निर्माण कार्य क्यों आरंभ किया जा रहा है. अगर फिर कार्य आरंभ किया गया, तो आदिवासी ग्रामीण आंदोलन करेंगे.

झारसुगुड़ा : रेल सुविधाओं को लेकर विधायक ने जीएम से की मुलाकात

झारसुगुड़ा में आधारभूत संरचनाओं का विकास तथा यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर बुधवार को क्षेत्र के विधायक टंकधर त्रिपाठी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्र से चर्चा की. झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में आयोजित बैठक में स्थानीय अंचल में रेल सेवा के क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. इसमें रेल स्टेशन को विकसित करने, ट्रैफिक समस्या का समाधान तथा शहर के यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने पर चर्चा हुई. बातचीत में चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे, एसपी स्मित पी परमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें