रांची. मारवाड़ी कॉलेज में बुधवार को टीसीएस द्वारा मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में चलाया गया. इसमें 380 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. विभिन्न चरणों के बाद 100 विद्यार्थियों का चयन किया गया. चयनित विद्यार्थियों का पद ट्रेनी एक्जीक्यूटिव रहेगा. साथ ही इनका जॉब लोकेशन कोलकाता रहेगा. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार काफी संख्या में विद्यार्थियों की सहभागिता से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान इनका पैकेज 1.8 से 2.5 लाख रुपये रहेगा. इनका चयन लिखित परीक्षा, एमआर, एचआर एवम टेक्निकल राउंड द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल के अनुभव चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.
रांची विवि में प्लेसमेंट ड्राइव चला
रांची विवि प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में ऑटोमोटिव कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया. इसमें विवि अंतर्गत एमबीए, एमसीए, कॉमर्स सहित अन्य पीजी विभागों के 30 विद्यार्थी शामिल हुए. इनमें सात विद्यार्थियों को दूसरे दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. इस अवसर पर रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव हमारे प्लेसमेंट सेल और राइजिंग ऑटो व्हील्स जैसे उद्योग के सहयोग से हुआ. विवि अपने विद्यार्थियों के लिए अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है