24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक प्लान: गेट नंबर एक से होगी सीएम की इंट्री

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पटना पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन ने शाम को ट्रैफिक प्लान जारी किया है.

– गेट नंबर 1 से राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम करेंगे गांधी मैदान में प्रवेश – राज्यपाल सुबह 9 बजे करेंगे झंडोतोलन संवाददाता, पटना गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पटना पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन ने शाम को ट्रैफिक प्लान जारी किया है. सुबह 9 बजे राज्यपाल द्वारा झंडोतोलन किया जायेगा. समारोह में गांधी मैदान के पश्चिमी गेट नं0-01 (एसबीआइ के सामने) राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री प्रवेश करेंगे. इसके अलावा अन्य विशिष्ट अतिथियों इंट्री गांधी मैदान गेट नंबर 10 से होगी और वाहन चालक गेट नंबर 10 के बायें एवं दाहिने पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे. मीडिया के लोगों का प्रवेश रिजर्व बैंक/जिला एवं सत्र न्यायाधीश निवास के सामने बने गांधी मैदान के गेट नं0-09 से होगा और उसी के पास में वाहन पार्क करेंगे. इसके अलावा महिलाओं की इंट्री गेट नंबर 12 और 13 से करायी जायेगी. विद्यार्थियों को गेट नं0-02/03/04 से अंदर जाने दिया जायेगा. वहीं आम नागरिक गांधी मैदान के गेट नं0-06 एवं 07 से इंट्री करायी जायेगी. वहीं दो पहिया वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान के बाहर उद्योग भवन के सामने सड़क के किनारे पार्किंग में कारायी जायेगी. डाकबंगला से गांधी मैदान के बीच वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक गणतंत्र दिवस समारोह के समाप्ति तक गांधी मैदान के आसपास के मार्गों में बदलाव किया जायेगा. फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान की ओर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके अलावा कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक (बुद्ध मार्ग में) पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेगा. वहीं भोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग-बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे. जेपी गंगा पथ (आयुक्त कार्यालय के सामने गोलंबर) से एएन सिन्हा इंस्टीच्युट/गांधी मैदान की ओर आनेवाले फ्लैंक में मात्र पासधारक वाहनों को आने की अनुमति रहेगी. डाकबंगाल चौराहा से जेपी गोलंबर तक केवल कारकेड की अनुमति फेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौक से जेपी गोलंबर तक केवल अतिविशिष्ट अतिथियों के कारकेड एवं इनके पारिवारिक के वाहनों तथा रंगीन कार्डधारी अतिविशिष्ट/विशिष्ट अतिथियों के वाहनों का आवागमन रहेगा. इसके अलावा निजी वाहन भट्टाचार्या चौक-पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे. यदि कोई वाहन एक्जीविशन रोड (बज किशोर पथ) आ जाती है तो उसे स्मार्ट बिग बाजार के सामने कटिंग से पुनः वापस भट्टाचार्या मोड़ की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. मालवाहक वाहनों के लिए ये रहेगी व्यवस्था चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर नीचे से उत्तर, गोरिया टाली की तरफ मालवाहक वाहन का परिचालन नहीं होगा. मीठापुर (जीपीओ) गोलम्बर ऊपर /नीचे से मालवाहक वाहन बुद्ध मार्ग में नहीं आयेगी. आर ब्लॉक गोलम्बर ऊपर /नीचे से कोई भी मालवाहक वाहन आयकर गोलंबर तक नहीं आयेगी. बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा जेपी गंगा पथ (आयुक्त कार्यालय के सामने गोलंबर) से एएन सिन्हा संस्थान / गांधी मैदान की ओर आने वाले फ्लैंक में मात्र पासधारक वाहनों को आने की अनहुमति रहेगी. गांधी मैदान की ओर कोई भी ऑटो नहीं आयेगी पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो ई-रिक्शा पटना जंक्शन डाकबंगला चौराहा वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड-भट्टाचार्या वहां से बायें एक्जीविशन रोड में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आयेंगी एवं वहां से भट्टाचार्या मोड़-सीडीए बिल्डिंग-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जायेगी. इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली नगर बस सेवा/सिटी राईड सर्विस की बसे गांधी चौराहा-मछुआटोली-दरियापुर तिराहा से नाला रोड-पीरमुहानी-सीडीए-गोलम्बर- गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन जायेगी एवं इसी मार्ग से वापस होगी. पटना सिटी की ओर से आने वाली व्यवसायिक वाहन (ऑटो / ई-रिक्शा आदि) मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ में खजांची रोड दक्षिणी तक आयेंगी तथा वापसी में खजांची रोड दक्षिण से खजांची रोड उत्तरी होते हुए अशोक राजपथ में आकर वापस गायघाट की ओर जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें