Bokaro News : चंद्रपुरा-फुसरो सड़क मार्ग के तुरियो बस्ती के समीप बुधवार की देर शाम को संजय कुमार महतो(27 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गया. उसे बीजीएच ले जाने पर चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. परिजन ने बताया कि बुधवार की देर शाम को संजय महतो एवं मदन महतो फुसरो की तरफ से भंडारीदह वापस आ रहे थे. इस दौरान घटना घटी. संजय के माथे, चेहरे व अन्य अंगों में गंभीर चोट आयी. काफी खून बहने से वह बेसुध हो गया. जबकि दूसरे युवक मदन को मामूली चोट आयी है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बीजीएच पहुंच गये. मृतक नावाडीह थाना क्षेत्र के गुंजरडीह गांव का रहने वाला था. घटना के बाद उसकी पत्नी, दो बेटों व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद गुंजरडीह गांव में मातम छा गया है.
तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ी, बाल-बाल बचे सवार
बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो स्थित भुनेश्वर सिंह पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की रात 11 बजे तेज रफ्तार टाटा नेक्सोन कार(जेएच 09 एवाइ 1945) भारी वाहनों की नो इंट्री के लिए बने डिवाइडर पर चढ़ गयी. घटना में कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कुछ लोग ढोरी बस्ती सौतारडीह के एक रिश्तेदार के यहां से कार से फुसरो बाजार होकर नावाडीह जा रहे थे. इस दौरान चालक ने कार को सीधे डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिससे कार का अगला चक्का ब्लास्ट हो गया और कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर बेरमो पुलिस सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे और कार को डिवाइडर से हटा कर आवागमन सुचारू कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है