27 जनवरी सुबह चार बजे तक रहेगा ब्लॉक हावड़ा. पूर्व रेलवे ने बालीघाट-बाली हॉल्ट रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) और बाली ब्रिज (दक्षिणेश्वर-बालीघाट साइड) की मरम्मत करने का फैसला लिया है. दोनों ब्रिजों पर हावड़ा की यातायात व्यवस्था काफी हद तक निर्भर करती है. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात से दोनों ब्रिजों को बंद होने से हावड़ा की यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित होने की आशंका है. हावड़ा के साथ हुगली से भी आने वाले बड़ी संख्या में वाहन इन्हीं ब्रिज से कोलकाता पहुंचते हैं.
निर्माण कार्य को लेकर हावड़ा सिटी पुलिस ने कई मार्गों पर परिवहन को प्रतिबंधित किया है. हावड़ा सिटी पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 23 जनवरी रात 12 बजे से 27 जनवरी सुबह चार बजे तक कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगी. बाली-बाली हॉल्ट रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) 23 जनवरी की रात 12 बजे से 27 जनवरी सुबह चार बजे तक सभी वाहनों के लिए ट्रैफिक बंद रहेगा. बाली ब्रिज पर दक्षिणेश्वर-बालीघाट साइड पर भी इस दौरान सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. वहीं, दक्षिणेश्वर से बाली ब्रिज (दक्षिणेश्वर-बाली साइड) होकर हावड़ा की ओर जाने वालीं बसें, चार पहिया वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी. दक्षिणेश्वर से बाली हॉल्ट की ओर आने वालीं सभी बसों और चार पहिया वाहनों को निवेदिता सेतु से डायवर्ट किया जायेगा. निवेदिता सेतु से बाली हॉल्ट की ओर जाने वाले सभी वाहनों को जयपुर ब्रिज अंडरपास (एनएच-16) से बाली हॉल्ट की ओर डायवर्ट किया जायेगा. जीरो प्वाइंट से बाली हॉल्ट की ओर आने वाले निजी वाहनों सहित सभी चार पहिया वाहनों (जीटी रोड की ओर जाने वाले को छोड़ कर) को निवेदिता सेतु की ओर डायवर्ट किया जायेगा. वहीं, दक्षिणेश्वर से बाली की ओर आने वाले सभी दो पहिया और तीन पहिया वाहनों को बाली ब्रिज के दक्षिणेश्वर-बाली साइड से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे के बीच ही आवाजाही की अनुमति दी जायेगी. सुबह छह बजे से रात 10 बजे के बीच टोल फ्री रोड से किसी भी मालवाहक वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.जायसवाल अस्पताल के पास से जीटी रोड पर मालवाही वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद
सुबह छह से रात 10 बजे के बीच जीटी रोड (उत्तरपाड़ा/बालीखाल और जीटी रोड पर जायसवाल अस्पताल क्रॉसिंग दोनों तरफ से) से किसी भी मालवाहक वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके अलावा ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस जरूरत के हिसाब से वाहनों को किसी भी मार्ग से डायवर्ट कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है