Dhanbad News : महाराजगंज के कन्हाइडीह का रहने वाला था रत्नेश मंडल, जेसीबी की टक्कर में हो गया था घायल
सड़क दुर्घटना में घायल कन्हाईडीह निवासी रत्नेश मंडल (30) की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर बुधवार शाम को गोविंदपुर-टुंडी पथ को बेहड़ा के पास जाम कर दिया है. सड़क पर ही शव को रख दिया गया. रात लगभग 10 बजे जेसीबी मालिक द्वारा मुआवजा देने की के बाद जाम हटाया गया. यह व्यस्त सड़क छह घंटे तक जाम रही. जाम में घटनास्थल पर डीएसपी धीरेंद्र नारायण बांका, अंचल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद, टुंडी थाना प्रभारी उमा शंकर भी पहुंचे थे. सभी टुंडी में कार्यक्रम से लौट रहे थे.क्या है मामला
रविवार की शाम रत्नेश मंडल उर्फ गेंदुआ की बाइक एक जेसीबी की चपेट में महाराजगंज के आसपास आ गयी थी, जिससे वह घायल हो गया था. बाइक की टक्कर में कन्हाईडीह के रत्नेश मंडल उर्फ गेंदुआ घायल हो गया. इलाज के लिए लोगों ने असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार तड़के उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही घर लाया गया, लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव को बेहड़ा के पास जाम कर दिया. परिजनों का कहना है कि जेसीबी की पहचान हो गयी है. मालिक आकर मुआवजा दे, वरना रोड जाम रहेगा. जाम को लेकर सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी थी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उसे पत्नी व एक चार साल का बच्चा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है