Dhanbad News: दूसरे नोटिस में 40 में मात्र 09 संवेदकों ने कराया एग्रीमेंट. एल-1 होने के बाद भी एग्रीमेंट नहीं करा रहे नगर निगम के संवेदक.Dhanbad News:नगर निगम ने बुधवार को 31 संवेदकों को एग्रीमेंट कराने के लिए नोटिस दिया है. निगम का यह तीसरा नोटिस है. दूसरे नोटिस में 40 में मात्र 09 संवेदकों ने एग्रीमेंट कराया था. तीसरे नोटिस में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि एग्रीमेंट नहीं कराने पर द्वितीय योग्य संवेदक को काम आवंटित कर दिया जायेगा. नगर निगम अभियंता के मुताबिक डीएमसी/03/2024-25, डीएमसी/06/2024-25, डीएमसी/07/2024-25, डीएमसी/09/2024-25 में कार्य आवंटित हुआ है. संवेदकों को एकरारनामा के लिए तीसरा नोटिस दिया गया है. इसमें कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर एकरारनामा संबंधित कागजात एवं अग्रधन राशि के रूप में पांच प्रतिशत का डिमांड ड्राफ्ट नगर निगम में जमा करें अन्यथा द्वितीय योग्य संवेदक को काम आवंटित कर दिया जायेगा.
रजिस्टर्ड डाक से भेजा जायेगा नोटिस
इधर, संवेदकों का कहना है कि उपरोक्त सभी ग्रुपों का टेंडर चुनाव आचार संहिता से पहले निकला था. निविदा समिति में पांच सदस्य हैं. नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता व कार्यपालक अभियंता ने निविदा पर हस्ताक्षर किये थे लेकिन लेखा पदाधिकारी ने उस पर हस्ताक्षर नहीं किया था. बावजूद उपरोक्त ग्रुप का टेंडर निकाला गया. अगर एग्रीमेंट करते हैं, तो काम पूरा होने के बाद बिल पेमेंट में दिक्कत आ सकती है. हमलोगों के लिए यह बड़ी समस्या है.
इधर, नगर निगम के अभियंता सेल का कहना है कि नोटिस संवेदक के वाट्सएप नंबर पर डाला जायेगा. इसके बाद रजिस्टर्ड डाक से सभी संवेदकों को भेजा जायेगा. इसके बाद भी संवेदक टर्नअप नहीं होते हैं तो एल-2 को काम आवंटन कर दिया जायेगा.इन संवेदकों को नोटिस
अनोज कुमार, नंद कुमार, तिरुपति बालाजी इंटरप्राइजेज, राहुल कंस्ट्रक्शन, कुल इलेक्ट्रिकल, हरिसंस, अरविंद कुमार शर्मा, आरके कंस्ट्रक्शन, हैयात, साव इंटरप्राइजेज, अशोक कुमार बारी, मो. अजिम, सुजीत कंस्ट्रक्शन, एमके इंटरप्राइजेज, मां तारा इंटरप्राइजेज, राजेश कुमार सिंह, बाबा कंस्ट्रक्शन, कुंदन सेन गुड्डू कुमार केशरी, ओम यश इंफ्रास्ट्रक्चर, आरके ट्रेडर्स, दिनेश इंटरप्राइजेज, राजीव कुमार पाठक, मेसर्स युगराज कंस्ट्रक्शन, संजय कुमार सिंह, परी इंटरप्राइजेज, निशा ट्रेडर्स, राज मोहन इंटरप्राइजेज, रडिएंट इंटरप्राइजेज, भगवान सिंह.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है