जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के नोनिकडीह सिरमोहन धौड़ा निवासी दिलीप महतो की पत्नी मंजू देवी से बाइक पर सवार अपराधियों ने बुधवार की शाम चार बजे 70 हजार रुपये छीन लिया. इस संबंध में मंजू देवी ने जोड़ापोखर थाना में शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि बैंक ऑफ इंडिया, भागा शाखा से रुपये निकाल कर घर जा रही थी. इसी दौरान जामाडोबा जीतपुर रोड पर काली मंदिर के निकट बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बाइक सटा दी. विरोध करने पर पीछे बैठे एक अपराधी ने उसके हाथ से थैला छीन लिया. थैला में रुपया रखा हुआ था. इस संबंध में जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा बताया कि घटना की शिकायत मिली है. छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द मामले का उद्भेदन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है