Dhanbad News:डीजीपी के निर्देश पर धनबाद के छह केंद्रों में बुधवार को पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत शिविर लगाये गये. कतरास में शिविर का उद्घाटन कोयलांचल के डीआइजी सुरेंद्र झा, धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड में एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी समेत सभी डीएसपी व एसडीपीओ मौजूद थे. जिले के छह स्थानों पर आयोजित शिविर में कुल 222 मामले आये. इसमें 26 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि डीजीपी के निर्देश पर पुलिस को आम जनता से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में तीसरी बार शिविर लगाये गये. अभियान के तहत इसमें लोगों की शिकायतों का निष्पादन किया जा रहा है. शिविरों में शिकायतों के निष्पादन के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ बीडीओ, सीओ, बिजली विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), पारा लीगल वॉलेंटियर व निगम के अधिकारी मौजूद थे. पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने का प्रयास : एसएसपी एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि शिविर के माध्यम से पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है. शिविर में ये मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है. पुलिस से जुड़ी जिन शिकायतों का तत्काल निष्पादन नहीं हुआ, वैसे मामलों के निस्तारण के लिए एक समय सीमा निर्धारित करते हुए शिकायतकर्ता को सूचित किया जायेगा. शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तरीय विशेष सेल का गठन किया गया है. शिविरों में कहां-कितने मामले आये बाघमारा अनुमंडल के थानों के लिए कतरास स्थित राजस्थानी धर्मशाला स्थित शिविर में कुल 55 आवेदन आये. इसमें पुलिस विभाग से संबंधित 16 तथा अन्य 39 आवेदन प्राप्त हुए. सिंदरी अनुमंडल के लिए जोरापोखर स्थित टाटा कम्युनिटी सेंटर के शिविर में 22 आवेदन पहुंचे. पुलिस विभाग से संबंधित 11 व अन्य विभागों के 11 आवेदन शामिल है. एलसी रोड कला भवन में शिविर में 51 आवेदन आये. इसमें पुलिस विभाग से 17 व अन्य 34 आवेदन. निरसा पॉलिटेक्निक में 27 आवेदन प्राप्त हुए. पुलिस विभाग से 15 एवं अन्य विभाग से संबंधित 12 आवेदन आये. हरदेव धर्मशाला गोविंदपुर में आयोजित शिविर में 56 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें पुलिस विभाग से 16 एवं अन्य विभाग से जुड़े 40 आवेदन शामिल है. टुंडी स्थित मॉडल स्कूल पथुरिया में 11 आवेदन प्राप्त हुए. कला भवन के शिविर में सबसे ज्यादा जमीन संबंधी मामले आये कला भवन के शिविर में ज्यादातर जमीन संबंधी मामले आये. इसके अलावा धनबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले आरपीएसएफ जवान से साइबर ठगी, बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित निजी कंपनी द्वारा छात्रों के साथ धोखाधड़ी, फर्जी कंपनी द्वारा बीसीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मी से एफडी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने, धनसार के बरमसिया की युवती से रोजगार दिलाने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये की ठगी के मामले आये. इसके अलावा बैंक मोड़ थाना अंतर्गत ऊपर मोहल्ला निवासी शबीना खातून ने दूसरी बार जन शिकायत समाधान शिविर में अपने पति के खिलाफ दर्ज शिकायत पर अबतक कार्रवाई नहीं होने का आवेदन लेकर पहुंची थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है