24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में अब 29 जनवरी को होगी मामले की सुनवाई

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के सिलसिले में स्वत: संज्ञान लेकर शुरू किये गये मामले की सुनवाई बुधवार को समय की कमी का हवाला देते हुए 29 जनवरी तक स्थगित कर दी.

नयी दिल्ली/कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के सिलसिले में स्वत: संज्ञान लेकर शुरू किये गये मामले की सुनवाई बुधवार को समय की कमी का हवाला देते हुए 29 जनवरी तक स्थगित कर दी. मामले में शनिवार को दोषी करार दिये गये संजय राय को सियालदह की अदालत ने सोमवार को मृत्यु होने तक कारावास की सजा सुनाई थी. .प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने बुधवार को कहा कि समय की कमी है और इसके अलावा मामले में तीन नये आवेदन दायर किये गये हैं. प्रधान न्यायाधीश ने कहा: हम अगले बुधवार को अपराह्न दो बजे इस पर विचार करेंगे.पीड़िता के माता-पिता ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने सीबीआइ जांच पर अविश्वास जताया है. पीड़िता के परिजनों की वकील करुणा नंदी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सियालदह कोर्ट से फैसला आने के बाद मामले की तेज गति से सुनवाई जरूरी है. हम चाहते हैं कि आज ही (बुधवार को) मामले की सुनवाई हो. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि दोपहर दो बजे तक सभी पक्षों को अदालत में हाजिर होना होगा, तभी मामले की सुनवाई संभव है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर तीन आवेदन हैं. उन्होंने सभी पक्षों से नोटिस भेजने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें