25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोकनगर के तृणमूल कांग्रेस के विधायक पर होगी कार्रवाई

उत्तर 24 परगना जिला परिषद के सभाधिपति व अशोकनगर के तृणमूल विधायक नारायण गोस्वामी को कुछ दिनों पहले सार्वजनिक मंच से एक संगीत कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक आचरण व एक महिला पर टिप्पणी करने के आरोप को लेकर पार्टी ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

सार्वजनिक मंच पर आपत्तिजनक आचरण करने का आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

बोले पार्टी प्रवक्ता : जिला अनुशासन रक्षा कमेटी उठायेगी आवश्यक कदम

प्रतिनिधि, बारासात उत्तर 24 परगना जिला परिषद के सभाधिपति व अशोकनगर के तृणमूल विधायक नारायण गोस्वामी को कुछ दिनों पहले सार्वजनिक मंच से एक संगीत कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक आचरण व एक महिला पर टिप्पणी करने के आरोप को लेकर पार्टी ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है. बता दें कि इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, प्रभात खबर ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है. इस संबंध में तृणमूल के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता जयप्रकाश मजूमदार ने बुधवार शाम संवाददाताओं को बताया कि कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम के मंच से नारायण गोस्वामी ने जो अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, उसे पार्टी किसी भी तरह से स्वीकार नहीं करती है. जिस तरह से वीडियो में देखा गया है, उनका व्यवहार पार्टी की छवि के अनुरूप नहीं है. इस स्थिति में तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने विधायक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है. पार्टी ऐसे कार्यों का समर्थन नहीं करती है और इसे लेकर जिला अनुशासन रक्षा कमेटी आवश्यक कदम उठायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें