24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथार ठाकुरबाड़ी में किया गया दीपोत्सव

मधुपुर के पथार गांव स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी में अठगांवा समाज सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रखंड के दीपोत्सव का आयोजन किया गया.

मधुपुर. प्रखंड के पथार गांव स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी में अठगांवा समाज सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड के दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान 115 वर्ष पूर्व स्थापित ठाकुरबाड़ी को रंग-बिरंगे फूल और 1001 दीप से सजाया गया. मुखिया ललन कुमार मिश्रा ने बताया कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में रामलाल की नवनिर्मित मंदिर की स्थापना तिथि के अवसर पर पथार ठाकुरबाड़ी में दीपोत्सव का निर्णय लिया गया है. वहीं, इस अवसर पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की एक बैठक कामदेव मिश्रा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में संगठन की मजबूती, युवाओं को संगठन से जोड़ने, संस्कार और सम्मान की रक्षा, देवघर में धर्मशाला निर्माण के लिए जमीन खरीदने, प्रतिभा सम्मान समारोह समेत सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई. कई लोगों ने पथार में सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम करने का प्रस्ताव रखा. ग्रामीणों ने आपसी सहमति कर निर्णय देने की बात कही. मौके पर समाज के अध्यक्ष श्रीकृष्ण तिवारी, कामदेव मिश्रा, रघुनाथ दुबे, हरीकिशोर पाण्डेय, संतोष तिवारी, विनोद कुमार राय, शंभू नाथ तिवारी, मुखिया ललन मिश्रा, शशि भूषण मिश्रा, अमरनाथ मिश्र, मनोहर मिश्र, रामानंद राय, सुरेश मिश्रा अरविंद मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें