25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कायाकल्प की टीम ने अस्पताल का किया निरीक्षण

स्थानीय रेफरल अस्पताल का बुधवार को कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण किया.

अमरपुर. स्थानीय रेफरल अस्पताल का बुधवार को कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण किया. टीम में राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के डॉ प्रमोद कुमार, पीरामल फाउंडेशन के डॉ तौसीब कमर व जिला क्वालिटी सर्किल जावेद शामिल थे. टीम सदस्यों ने अस्पताल के ओपीडी, स्टोर रूम, आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, दवा वितरण कक्ष, लेबर रूम आदि का बारिकी से अवलोकन किया. मौके पर टीम के द्वारा टीका केंद्र पर मौजूद एएनएम से फाइव एस तथा बीएमडब्लू का प्रशिक्षण लेने के संबंध में पूछताछ की. जिसपर एएनएम कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सकी. टीका केंद्र व ओपीडी में रखा कूड़ेदानी में अव्यवस्थित तरीके से कूड़ा रखा देख एएनएम को कड़ी फटकार लगाते हुए विभिन्न कलर के डिब्बे में कचरा रखने का निर्देश दिया. मौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार को दंत कक्ष को ड्रेसर रूम में तथा ड्रेसर रूम को दंत कक्ष में शिफ्ट करने का सुझाव दिया, ताकि मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. प्रसव वार्ड में बोर्ड तालिका में अंकित चादर नहीं बिछा देख टीम ने तालिका के अनुसार चादर बिछाने की बात कही. प्रसव वार्ड में भर्ती गर्भवती महिलाओं को अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओ के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की. स्वास्थ्य कर्मियों को दवा वितरण कक्ष के बाहर महिला व पुरूष मरीजों के लिए अलग-अलग लाइन लगाने की सलाह दी. साथ ही सफाई कर्मियों को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर डॉ दिप्ती सिन्हा, डॉ पंकज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक यशराज, बीसीएम सोनम भारती, अभिषेक कुमार, सुमन कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें