उपमुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव मीनापुर : घोसौत पंचायत के पंचायत भवन में उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बुधवार को वार्ड सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया अखिलेश राम ने की. बीपीआरओ करुणानंद पुरुषोत्तम ने बताया कि जगन्नाथ साह के नेतृत्व में नौ वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया राजीव रंजन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीडीओ को 13 जनवरी को आवेदन दिया था. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर पंचायत सचिव सुशील कुमार की उपस्थिति में बुधवार को वार्ड सदस्यों की बैठक हुई. पंचायत में कुल 13 वार्ड है, जिनमें से अविश्वास प्रस्ताव में नौ वार्ड सदस्यों ने भाग लिया़ इनमें से आठ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. एक मत बोगस हो गया. मुखिया अखिलेश राम ने बताया कि सारी रिपोर्ट पंचायत सचिव द्वारा बीडीओ को हस्तगत कराया जायेगा. बीडीओ की ओर से न्यायोचित निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है