25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाट्सऐप व ई-मेल के माध्यम से भी एफआइआर कर सकते हैं आम लोग

शहर थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मेदिनीनगर. शहर थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आइजी सुनील भास्कर, एसपी रीष्मा रमेशन, एएसपी राकेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांशु शुक्ला, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने दीप प्रज्वलित ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आइजी श्री भास्कर ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस का जनता के साथ जुड़ाव बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जमीन से संबंधित मामले आये हैं. इसके समाधान के लिए जिले के उपायुक्त से बात की जायेगी. कहा कि पुलिस जनता के बीच जाकर लोगों की समस्याओं को सुने. जनता बेहिचक होकर अपनी समस्या पुलिस को बतायेगी. पुलिस और पब्लिक का गंठजोड़ मजबूत हो, ताकि समय-समय पर पुलिस को भी सूचना मिल सके. कहा कि जनता की समस्या सुनने के लिए आये हैं. उसका त्वरित समाधान किया जायेगा. कहा कि अच्छे लोगों को पुलिस का भय नहीं होना चाहिए. बल्कि अपराधी डरेगा. भारतीय न्याय संहिता में ई -एफआइआर व जीरो एफआइआर का प्रावधान है. यदि आप यहां के रहनेवाले हैं. आपके रिश्तेदार कहीं और रहते हैं. उन्हें कोई समस्या है, तो आप कहीं से भी एफआइआर कर सकते हैं. उसे संबंधित थाने में ट्रांसफर कर दिया जाता है. कहा कि ह्वाट्सऐप व ई-मेल के माध्यम से भी एफआइआर कर सकते हैं. उसके तीन दिन के बाद थाना में आकर आप हस्ताक्षर कर सकते हैं. पुलिस प्रयास करेगी कि आपकी समस्याओं का निदान किया जाये. उन्होंने कहा कि आशा करते हैं की जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान हो पायेगा. जिन लोगों के द्वारा शिकायत की जा रही है, उन्हें पावती रसीद भी दी जा रही है, ताकि वे अपने केस के संबंध में जानकारी ले सके. काफी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हुई थीं.

सिर्फ दो नंबर रखें याद 112 व 1930 समस्या का होगा समाधानः एसपी

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत एसपी ने लोगों को कहा कि आपको सिर्फ दो नंबर याद रखना है, 112 व 1930. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह की समस्या हो तो आप 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. पुलिस आप तक खुद पहुंच जायेगी. आपकी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. डिजिटल अरेस्ट को लेकर कहा कि इस तरह की यदि कोई भी फोन आते हैं. तो आप सीधे 1930 पर कॉल कर सकते हैं. आपको किसी भी नंबर को याद रखने की जरूरत नहीं है. इन दो नंबरों से ही आपकी सारी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. डीजीपी के आदेश से अनुमंडल स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिस विभाग का मामला रहेगा. उस विभाग में यहां से भेज दिया जायेगा. कहा कि एसपी कार्यालय में एक सेल का गठन किया गया है. जहां से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें