24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर बौंसी की छात्रा को दिल्ली में मिलेगा सम्मान

नगर पंचायत की एलएनडी प्रोजेक्ट प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा आर्या आनंद को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा.

बौंसी. नगर पंचायत की एलएनडी प्रोजेक्ट प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा आर्या आनंद को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के लिये छात्रा रवाना हो चुकी है. बौंसी निवासी आनंद शंकर झा और रजनी कुमारी की पुत्री की इस उपलब्धि पर नगरवासियों को गर्व है. दो बहन और एक भाई में आर्या बड़ी है. छोटी बहन आयूषी आनंद पांचवीं और केशव आनंद नर्सरी कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार त्रिभुवन ने बताया कि छात्रा को प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान छात्रा का वीडियो क्लिप भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जायेगा. प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 के तहत विभिन्न विधाओं और विषयों से छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है. बताया गया कि यह चयन संपूर्ण भारत के छात्र-छात्राओं का होता है. विद्यालय की छात्रा आर्या ने स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासी विद्रोह की भूमिका के अंतर्गत तिलकामांझी की वीर गाथा लिखकर राष्ट्रीय स्तर पर सुपर 100 में स्थान बना लिया था. रक्षा मंत्रालय के द्वारा छात्रा को आने-जाने के लिए हवाई टिकट भेजा जा चुका है. बताया गया कि रक्षा मंत्रालय के द्वारा छात्रा को 10 हजार की राशि भी इनाम के तौर पर दी जायेगी. राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर विद्यालय की शिक्षिका अनुकृति आनंद, अंजनी कुमारी, गिरिधर पासवान, विश्वजीत कुमार, पंकज कुमार, संजू कुमारी, निलेश कुमार, जनार्दन यादव, अंकित आनंद ने शुभकामनाएं देते हुए और मिठाई खिलाकर नयी दिल्ली के लिये रवाना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें