झाझा. ठंड को देखते हुए नगर परिषद द्वारा विभिन्न वार्डों में कंबल का वितरण किया जा रहा है. इसे लेकर चरघरा स्थित वार्ड नंबर आठ के अलावा कई वार्ड में नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार व वार्ड पार्षद के द्वारा सभी वार्ड में कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में नगर परिषद द्वारा कंबल का वितरण जाता है. इस बार भी सभी वार्ड के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. उपाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि जरूरतमंद को चिन्हित कर कंबल का वितरण किया जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने कहा कि नगर परिषद लगातार जरूरतमंद लोगों के बीच कई तरह के कार्य कर रहे हैं. उसमें एक कंबल वितरण भी है. उन्होंने बताया कि ठंड को देखते हुए सभी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के अलावा झाझा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह का समस्या हो,अविलंब सूचना दें. समस्या का समाधान होगा. मौके पर वार्ड पार्षद आकांक्षा कुमारी, विपुल झा, बिट्टू राम, बिट्टू चौरसिया, अशोक साह, मुन्ना यादव, मंटू गुप्ता, पिंकू बरनवाल, विजय साह, महेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है