बौंसी. योग नगरी गुरु धाम आश्रम में 3 फरवरी से वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गुरुधाम उत्सव कमेटी से जुड़े पंडित गंगाधर मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 96वां वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा. आयोजन कमेटी के द्वारा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. मंदिर परिसर की साफ-सफाई के अलावा अन्य तैयारियां चल रही है. बताया गया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम में 3 फरवरी को गुरु महाराज सान्याल बाबा का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. जबकि 4 फरवरी को परम गुरुदेव लाहिरी बाबा का वार्षिकोत्सव, 5 फरवरी को छोटे सरकार का वार्षिकोत्सव और दरिद्र नारायण की सेवा की जायेगी. मालूम हो कि गुरुधाम के इस कार्यक्रम में जिले के अलावा अन्य जगहों से भारी संख्या में जरूरतमंद पहुंचते हैं. जिन्हें भोजन के साथ-साथ आयोजन कमेटी के द्वारा वस्त्र भी भेंट किया जाता है. 6 फरवरी को बड़े सरकार का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम होगा. जबकि अंतिम दिन 7 फरवरी को शिव पंचायतन की पूजा के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो जायेगा. अंतिम दिन देश के विभिन्न प्रांतों से आये गुरु भाई बहन पूजा के बाद विदा होने लगेंगे. आयोजन समिति के द्वारा कार्यक्रम में गुरु भाई बहनों की भारी भीड़ को देखते हुए उनके रहने और भोजन की व्यवस्था भी करने का काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है