बौंसी. अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर प्रखंड क्षेत्र में भी उत्सवी माहौल है. राम भक्तों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में बुधवार को दीप जलाकर प्रभु श्री राम की आराधना की गयी. मुख्य रूप से ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में पंडा समाज और स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर में दीपक जलाये गये. साथ ही भगवान की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गयी. इस मौके पर भगवान को पारंपरिक भोग लगाने के साथ-साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. पुरानी हाट दुर्गा मंदिर परिसर में भी दीप उत्सव मनाया गया. श्रद्धालु भक्तों और दुर्गा पूजा समिति सदस्यों के द्वारा यहां पर दीपक जलाने का कार्य किया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजू सिंह, प्रदीप घोष, सौरभ चौधरी, बंटी कुमार, केशव कुमार, रवि कुमार, विश्वजीत कुमार, मनोज भगत, प्रवीण, विकास सहित अन्य मौजूद थे.
पंजवारा प्रतिनिधि के अनुसार,
राम मंदिर के वर्षगांठ पर क्षेत्र के मंदिरों में कई तरह के धार्मिक आयोजन किये गये. इस मौके पर पंजवारा संकट मोचन चौक स्थित हनुमान मंदिर को रंगीन झालरों से खूबसूरत तरीके से सजाया गया एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही भंडारा का भी आयोजन इस अवसर पर किया गया. वहीं अन्य मंदिरों में भी पूजन भजन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. योजन को लेकर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया.धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार,
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के मौके पर प्रखंड के खड़ौंधा जोठा पंचायत के जोकी गांव स्थित हनुमान मंदिर में अखंड राम धुन संकीर्तन बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे आरंभ हुआ. इसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा भी निकाली गयी. गाजे बाजे की धुन पर निकली कलश शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रही. पंचायत समिति सदस्य रामजी पासवान ने बताया कि करीब 400 महिला पुरुषों ने शोभायात्रा में भाग लिया. इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगाये गये. मौके पर ग्रामीण अर्जुन पंडित, हिमांशु शेखर सिंह, रामानंद साह, दिलीप कुमार पंडित, परमानंद पंडित, जगदीश पंडित, टिंकू कुमार, जितेंद्र कुमार, सुमन कुमार, श्रीराम, संजय कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है