सिकंदरा. लछुआड़ थानान्तर्गत मथुरापुर गांव में मछली मारने के विवाद में हुई गोलीबारी मामले के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के बक्सनपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि 10 दिन पूर्व लछुआड़ थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में मछली मारने के विवाद में बदमाशों ने मनोज पासवान पिता श्री पासवान के पेट में गोली मार दी थी. इस दौरान बदमाशों ने उसके चाचा व बहन के साथ भी मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने घटना के मुख्य अभियुक्त मनीष कुमार पासवान पिता बीरबल पासवान को सिकंदरा थाना क्षेत्र के बक्सनपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के उपरांत न्यायालय में पेश के लिए ले जाने के दौरान एक आरोपित पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. वहीं पुलिस ने घटना के मुख्य अभियुक्त मनीष पासवान की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. उसे मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तारी के उपरांत मनीष पासवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है