चंद्रमंडीह. डॉ अरविंद कुमार डिग्री महाविद्यालय विशनपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित सेमेस्टर वन के प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा बुधवार को भी शांतिपूर्ण हुई. परीक्षा में कुल 1652 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रथम पाली में इतिहास विषय में 452, राजनीति विज्ञान विषय में 72, गणित में 3, संस्कृत में 1, समाजशास्त्र में 7 एवं मनोविज्ञान में 1 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा में कुल 1116 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस दौरान जहां प्रथम पाली में 19 परीक्षार्थी तो दूसरी पाली में 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे. परीक्षा नियंत्रक प्रो महेंद्र प्रसाद राय ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के निर्देश पर सेमेस्टर एक की प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा संचालित हो रही है. प्रो राय ने बताया कि डॉ अरविंद कुमार डिग्री कॉलेज में स्थानीय फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के संस्थापक डॉ अरविंद कुमार, केंद्राधीक्षक प्रो कुमार प्रसून्न रामाकृष्णन, प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार पांडेय, प्रो दयानंद कश्यप, प्रो राजेश कुमार, प्रो पिंकू कुमार, प्रो निवास कुमार राय, प्रो प्रवीण कुमार वर्मा, प्रो रानी कुमारी, प्रो निशा कुमारी, प्रो संतोष वर्मा, प्रो राजहंस पांडेय, प्रो सुधीर कुमार वर्मा, प्रो ओमजी, प्रो चंद्रशेखर दास सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है