25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय राज्य मंत्री ने मझिआंव में योजनाओं का किया निरीक्षण

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने मझिआंव में योजनाओं का किया निरीक्षण

मझिआंव. केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने उपायुक्त शेखर जमुआर एवं अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय के साथ बुधवार को मझिआंव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखंड कार्यालय सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले खजूरी स्थित एक महिला समूह के पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने करमडीह गांव जाकर वहां के बड़े तालाब का भी निरीक्षण किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री श्री वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी व कुपोषण केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक की गयी. बैठक के पश्चात केंद्रीय मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि वह इन सारी बातों की जानकारी देंगे. वहीं उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि पूरे भारत देश में भारत सरकार के नीति आयोग ने 500 प्रखंडों को आकांक्षी ब्लॉक घोषित किया है. वहां केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला में एकमात्र मझिआंव प्रखंड आकांक्षी प्रखंड है. केंद्रीय मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद मझिआंव प्रखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री, उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक की. उपस्थित लोग : मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय, सीओ प्रमोद कुमार, बीडीओ श्रीमती कनक एवं रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ गोबिंद सेठ सहित जिला स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें