25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतबहिनी मेले में दुकान लगाने के लिए निबंधन अनिवार्य होगा

सतबहिनी मेले में दुकान लगाने के लिए निबंधन अनिवार्य होगा

कांडी. सिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना में माघ पूर्णिमा से 11 दिनों के मेले की शुरुआत होगी. मां सतबहिनी झरना एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के तत्वावधान में 13 से 23 फरवरी तक मानस महायज्ञ के रजत जयंती समारोह के मौके पर 11 दिनों का यह मेला लगेगा. इसकी जानकारी देते हुए समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने कहा कि मेले में भारी भीड़ होने के बाद व्यवस्थित ढंग से मेले के आयोजन का कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता. इससे बचने एवं मेल को सुव्यवस्थित रखने के लिए इस वर्ष पहले से ही तमाम व्यवसायियों को उनकी दुकान के लिए स्थान आवंटन करने से पहले उनका निबंधन किया जायेगा. दुकानदारों को यह सूचना दी गयी है कि वह मेला अवधि से डेढ़ हफ्ते पहले ही सतबहिनी झरना में पहुंचकर समिति से संपर्क कर अपना स्थान आवंटन एवं दुकान का रजिस्ट्रेशन करा लें. उन्हें रजिस्ट्रेशन के दौरान दुकान की क्रम संख्या, आवंटित स्थान का आकार, दुकानों की कतार संख्या एवं उनके लिए निर्धारित पर्यटन स्थल विकास शुल्क का विवरण स्पष्ट रूप से लिखा रहेगा. इसे समिति को दिखाने के बाद ही वह अपनी दुकान लगा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के दौरान उन्हें बताये गये नियमों एवं प्रावधानों का अक्षरश: पालन करना होगा. सफाई एवं शांति व्यवस्था की उनकी जिम्मेवारी निभानी होगी. श्री मिश्र ने बताया कि निर्धारित शुल्क हर हाल में वर्णित तिथि को भुगतान कर देना होगा. उन्होंने बताया कि गत वर्ष मेले में हुई अव्यवस्था को देखकर ही समिति की बैठक में सर्वसम्मति से नियम एवं प्रावधान तय किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें