मधुपुर. शहर के डाक बंगला मैदान में विभिन्न विद्यालयों की ओर से बुधवार को मार्च फास्ट व परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर हो रहे पूर्वाभ्यास में कार्यपालक दंडाधिकारी विनय पांडेय व थाना एसआई मो औरंगजेब ने बच्चों के द्वारा किये जा रहे परेड का निरीक्षण किया. भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों की देखरेख में सभी विद्यालय ने पूर्वाभ्यास किया. मौके पर श्री पांडेय ने सभी सरकारी व गैरसरकारी बच्चों को परेड से संबंधित आवश्यक जानकारी दी. परेड को लेकर सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को ओर बेहतर व सुधार करने की बात कही. उन्होंने सभी को परेड की महत्ता को बताया. उन्होंने बताया कि हर विद्यार्थी के जीवन में परेड का महत्वपूर्ण स्थान होता है. इससे सभी में देशभक्ति की भावना जागृत होती है. उन्होंने सभी को 26 जनवरी को पूरे उत्साह के साथ परेड करने की शुभकामना दी. वहीं, जिला संगठन आयुक्त स्काउट नंद किशोर शर्मा ने सभी को पूरे यूनीफार्म के साथ सभी नियमों को ध्यान में रखकर इसमें भाग लेने की बात कही. साथ ही उन्होंने सभी टीमों को बेहतर करने की आवश्यक जानकारी दी. बताते चले कि 26 जनवरी को परेड विथ मार्च फास्ट के अंतर्गत बैंड के साथ छह विद्यालय शामिल होंगे. बिना बैंड के साथ हाइस्कूल में आठ विद्यालय शामिल होंगे. बिना बैंड मिडिल स्कूल में नौ विद्यालय है. जबकि सात विद्यालय झांकी व छह विद्यालयों के द्वारा डिस्पले भी किया जायेगा. मौके पर महेंद्र घोष, शाहिद अल्मी, अरविंद कुमार, फैयाज कैशर, सच्चिदानन्द सिंह, रंजन सिन्हा, दीपक मैसी, शाकिब खान, अनुष्का सिंह, बिनोद प्रसाद, दीपक मिश्रा, मुमताज, अरबाज, स्काउट के दीपक मिश्रा, अंकेश, अजय पाठक, सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है