झाझा. रेलवे रनिंग स्टाफ अपने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले रेलवे स्टेशन अप प्लेटफॉर्म क्रू कार्यालय के समीप रेलवे कर्मचारी यूके सिन्हा की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना दिया व प्रदर्शन किया. उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से 50 प्रतिशत से अधिक यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता समेत अन्य मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार रेलवे रनिंग स्टाफ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. अध्यक्षता करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि आगामी 22 फरवरी को सामूहिक उपवास के माध्यम से अपनी मांगों को रखेंगे, ताकि हमलोग की मांग को रेलवे बोर्ड सुन सके और उस पर विचार कर सके. कार्यक्रम में मौजूद एलके झा, अभिनव कुमार, कमल कुमार, चंदन कुमार, संदीप कुमार समेत कई रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि लगातार हमलोगों ने अपनी मांगों को लेकर रेलवे बोर्ड के सामने अपनी बातों को समर्पित करते रहे हैं. बावजूद इसके आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. अब हमलोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. इसलिए आगामी 22 फरवरी को सामूहिक उपवास के साथ अपना कार्यक्रम फिर से शुरू होगी. मौके पर सदानंद कुमार, बीके विजेता, अजीत कुमार, विपिन कुमार, धनंजय कुमार समेत दर्जनों रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है