अगले माह 15 फरवरी से 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होगी. इसे लेकर बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो परीक्षा को लेकर तनाव में रहते हैं, जिससे उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. परीक्षार्थियों को दबाव व तनाव से बचने का सुझाव भी सीबीएसई ने दिया है. स्कूलों को स्टडी मैनेजमेंट प्लान व प्रश्न पत्र हल करते समय किन बातों का ध्यान रखना है, इस संबंध में जानकारी भेजी गयी है. बच्चों को बताया जायेगा कि उन्हें प्रश्नपत्र हल करने के दौरान किस तरह से समय प्रबंधन का ध्यान रखना है. साथ ही प्रश्नपत्र हल करते समय गति का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है. प्रश्न पत्र हल करने के संबंध में कुछ बिंदु तैयार कर छात्रों को देना है. टॉपर्स की कापियों को देख सीखेंगे छात्र अक्सर देखा जाता है कि छात्रों ने अच्छी मेहनत की होती है, लेकिन परीक्षा में वह अच्छी तरह से लिख नहीं पाते हैं. जिससे वह अच्छे नंबर प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं. सीबीएसई ने छात्रों की इस समस्या का निदान करने का प्रयास किया है. सीबीएसई के अधिकृत वेबसाइट पर पिछले वर्ष के टॉपर्स की मूल कापियों की प्रति को अपलोड किया गया है. 14 फरवरी तक ग्रेड को करना होगा अपलोड प्रैक्टिकल परीक्षा प्रोजेक्ट व आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया जारी है. सीबीएसई ने 15 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए स्कूलों को 14 फरवरी तक ग्रेड अपलोड करने को कहा है. कहा कि 12वीं के छात्रों के आंतरिक ग्रेड सही तरीके से भरे जाएं. एक बार ग्रेड अंक अपलोड होने के बाद उसमें सुधार संभव नहीं है. बांका के धोरैया में था टोटो, भागलपुर ट्रैफिक पुलिस ने भेज दिया चालान
भागलपुर. ऑनलाइन चालान में गड़बड़ी का एक बार फिर मामला सामने आया है. संतोष कुमार का टोटो का इन दिनों नियमित परिचालन बांका के धोरैया में होता है लेकिन उनके मोबाइल पर भागलपुर से ट्रैफिक पुलिस का चालान आ गया है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान में बताया गया है कि बीआर 10 वएसवी 4548 को गुरहट्टा चौक पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया. चालान के साथ तस्वीर भी भेजी गयी है. टोटो के मालिक जगदीशपुर निवासी संतोष कुमार ने बताया कि चालान के साथ भेजी गयी टोटो की तस्वीर उनकी नहीं है. उक्त टोटो को फर्जीवाड़ा कर मेरा नंबर उक्त टोटो में उपयोग किया जा रहा है. संतोष ने मामले से ट्रैफिक पुलिस को अवगत कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है