भागलपुर. भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने बुधवार को सरयू देवी मोहनलाल (एसएम) बालिका इंटर स्कूल मिरजानहाट में नवनिर्मित दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विद्यालय परिसर में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण होने से पठन-पाठन में सुविधा होगी. मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में विकास कार्य होता रहे. जिससे छात्र-छात्राओं को विद्या अध्ययन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. आगे भी सभी विद्यालयों में सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. विद्यालय की प्राचार्या डॉ सुनीता कुमारी ने विधायक का स्वागत किया. प्राचार्य ने कहा कि विधायक के प्रयास से बने वर्ग कक्ष में 100 से अधिक छात्राओं को पढ़ाई के लिए जगह मिलेगी. बता दें कि शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान योजना से वर्ग कक्ष का निर्माण हुआ. मौके पर कांग्रेस की कोमल सृष्टि, ब्रह्मदेव प्रसाद साह व अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है