खगड़िया. अलौली प्रखंड के आनंदपुर मारन पंचायत स्थित सुखासन-हन्ना के बीच कोसी नदी की उपधारा पर साल 2019 में पुल का निर्माण शुरू हुआ था. डेढ साल में कार्य पूर्ण कराने का समय निर्धारित था, लेकिन पांच साल बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि दो साल से अधिक समय से कार्य बंद है. पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कराये ही संवेदक यहां से निर्माण सामग्री भी ले जा चुके हैं. इस पुल में छह पाया का निर्माण होना था, लेकिन संवेदक द्वारा पांच पाया ही बनाया गया है. वहीं पुल का अन्य कार्य भी अधूरा है. स्थानीय लोगाें ने कहा कि पुल का निर्माण हो जाने से अलौली प्रखंड के कई पंचायत के किसानों को फायदा होगा. फिलहाल यहां नाव से लोग नदी पार करते हैं. आवागमन के एक मात्र सहारा नाव है. इस पुल का निर्माण हो जाने के बाद खगड़िया-सोनमनखी-सुगरकोल पुल-अमोसी माड़नडीह पुल होते हुए शॉट-कॉर्ट रास्ते से लोग सीधे सहसरा,दरगंगा,समस्तीपुर पहुंच जायेंगे. बताया जाता है कि खगड़िया से सुखासन तक सड़क बना हुआ है. पुल नहीं बनने से लोगों में है नाराजगी पुल नहीं बनने से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है. आनंदपुर मारन निवासी राजेश कुमार, संजय कुमार,अलौली के विकास कुमार,रामपुर अलौली के अश्वनी कुमार ने बताया कि कोसी नदी की उपधारा पर पुल का निर्माण आसपास के कई गांवों के लोगों का सपना रहा है, लेकिन पांच साल बाद भी पुल का निर्माण नहीं होने से लोगों का सपना टूट गया. पुल नहीं होने से कई दशकों से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बताया कि अभी पानी घट जाने से नौका का परिचालन बंद है. लोगों को पैदल पानी होकर नदी पार करना पड़ता है. लोगों ने दोबारा टेंडर निकालकर अधूरे पुल का निर्माण पूर्ण कराने की मांग की है. इधर, कार्यपालक अभियंता ने कहा कि आनंदपुर मारन पंचायत में पुल का निर्माण करा रहे संवेदक पर कार्रवाई की गयी है. पुल निर्माण में लापरवाही बरत रहे संवेदक को पहले डिवार फिर ब्लैक लिस्टेड किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है