25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल

जदयू की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल

गोगरी. परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत में बुधवार को जदयू की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पंचायत के अध्यक्ष विजय कुमार ने की. बैठक में मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी शिशुपाल भारती, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रभारी अनिल पोद्दार, प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह ने भाग लिया. वहीं विधानसभा प्रभारी शिशुपाल भारती ने पंचायत कमेटी से मिलकर सत्यापन किया. जदयू विधानसभा प्रभारी ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी मजबूती के लिए राज्यभर में ऐसी सशक्त और प्रभावशाली संगठन तैयार कर रही है, ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती मिल सके. जनता दल यूनाइटेड संगठन परबत्ता विधानसभा में मजबूत स्थिति में है. आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार में 2025 में 225 का लक्ष्य पूरा करने में परबत्ता विधानसभा पहला नंबर पर रहेगा. बैठक में माधवपुर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष रौनक कुमार, तेमाथा करारी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष ध्रुव शर्मा,जोरावरपुरा पंचायत अध्यक्ष श्रीराम कुमार सहित माधवपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू, गुंजन कुमार, अंतर्यामी सिंह, शंभू मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें