25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेकाबू ट्रक मकान में जा भिड़ा, कमरे की दीवार टूटी

बेकाबू ट्रक मकान में जा भिड़ा, कमरे की दीवार टूटी

घर में सोये थे आधा दर्जन लोग, बाल-बाल बचे घर के लोग कोहरा व तेज रफ्तार के कारण फोरलेन पर हुई घटना प्रतिनिधि, कांटी नगर परिषद क्षेत्र में फोरलेन एनएच-27 किनारे विशुनपुर सुमेर नेता चौक के पास मंगलवार की देर रात घने कोहरे व तेज रफ्तार के कारण एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान से टकरा गया, जिससे मो रहिम के मकान की दीवार और छज्जा टूट गया. मकान के साथ ही एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि मकान में सो रहे लोग बाल-बाल बच गये. ठोकर की आवाज सुनकर अफरातफरी मच गयी़ आसपास के लोग जुटने लगे़ इससे पहले चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर कांटी थाने की पुलिस वहां पहुंची. हालांकि ट्रक मालिक के पहुंचने पर गृहस्वामी और ट्रक मालिक के बीच मुआवजे को लेकर आपसी सहमति हो जाने के कारण घटना की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि रात करीब दो बजे तेज आवाज सुनाई दी. उसके बाद घबराकर लोग घर से बाहर निकल गये. लोगों ने देखा कि दुर्घटना के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही दीवार के टूटने से घर का सामान भी बर्बाद हो गया है. लोगों ने बताया कि फोरलेन पर काम होते समय ट्रैफिक संचालन में लापरवाही से हादसे हो रहे हैं. परंतु किसी अधिकारी ने इस समस्या के निदान पर कोई ध्यान देना उचित नहीं समझा. लोगों ने बताया कि अंडरपास निर्माण के कारण विशुनपुर सुमेर में सर्विस लेन से वाहनों का आवागमन हो रहा है, जिससे गाड़ियों के आवागमन में सुविधा को लेकर ट्रैफिक संचालन के लिए निर्माण एजेंसी की ओर से वहां कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. वाहनों के बेतरतीब परिचालन से आये दिन जाम व सड़क हादसे की आशंका बनी रहती है. लोगों ने कहा कि काफी धूल उड़ने से भी परेशानी हो रही है. दो दिन पहले लसकरीपुर पंचायत भवन के पास फोरलेन पर बने कट के पास बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इससे पहले 16 जनवरी को खरिका अंडरपास निर्माण स्थल के पास मिक्सचर मशीन की टक्कर से एक शिक्षिका की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें