25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम व जय हनुमान से गूंजा शहर

संकट मोचन हनुमान मंदिर व हनुमान जी की प्रतिमा का तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू

गुमला. न्यू विशाल क्लब सिसई रोड गुमला द्वारा शहर के साप्ताहिक बाजारटांड़ (पानी टंकी) स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर व हनुमान जी की नयी प्रतिमा का तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम बुधवार को शुरू हुआ. मौके पर कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें 2100 महिलाएं शामिल हुईं. वन तालाब में पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने कलश में जल भर कर शहर का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंची, जहां आचार्यों व पुरोहितों ने धार्मिक अनुष्ठानों के बीच कलश की स्थापना करायी. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम, जय हनुमान आदि का उदघोष करते हुए चल रहे थे. कलशयात्रा के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष बिनोद विश्वकर्मा व सचिव अभिनंदन जायसवाल लक्की ने बताया कि 23 जनवरी को वेदी पूजन, देव स्नान (महास्नान) व विभिन्न अधिवास कराये जायेंगे. इसके बाद नगर भ्रमण के बाद शैय्याधिवास कराया जायेगा. दोपहर दो बजे भंडारा का आयोजन किया जायेगा. 24 जनवरी को श्रीश्री हनुमान जी के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी. इसके बाद पूर्णाहुति की जायेगी. उक्त दिन दोपहर एक बजे से महाभंडारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इसके बाद शाम छह बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा व संध्या सात बजे से जागरण का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में नितेश राय, राहुल गुप्ता, राहुल साहू, प्रणय कुमार, सौरभ सिंह, विवेक राजू, सिमरजीत सिंह, विकास, हीरा सोनी, शंभु सिंह, शशि प्रिया बंटी, बबलू वर्मा, मुकेश सिंह, राजीव रंजन, महेश लाल, मुन्नीलाल साहू, अनिल साहू, सविंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, उदय सिंह, राजेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह, सत्यनारायण साहू, सुभाष गुप्ता, हरिओम साहू, संजय साहू, आदित्य महतो, कृष्णा गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, सुरेश वर्मा, मनोज सिंह, राधेश्याम प्रसाद साहू, बजरंग लाल गुप्ता, संदीप सिंह मुरारी, हरजीत सिंह, पंकज गुप्ता, आनंद साहू, दीपक गुप्ता, श्याम जायसवाल, अनिमेष कुमार, कृष्णा सिंह, रितेश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, पवन सिंह, भरत सिंह, लक्ष्मण सिंह, शंकर अग्रवाल आदि मौजूद थे.

लक्ष्य के अनुरूप सिकल सेल की जांच करें : डीसी

गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति गुमला की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में उपायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना के तहत राशन व आधार कार्ड के मिसमैच से संबंधित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने तथा पीवीटीजी समुदाय के शत-प्रतिशत ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाने व आयुष्मान केंद्रों पर सुधार और सर्वेक्षण कार्य तेज करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा में सिकल सेल एनीमिया जांच पर विशेष जोर दिया. साथ ही लक्ष्य के अनुरूप सिकल सेल की जांच करने का निर्देश दिया. ब्लड डोनेशन के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिन स्थानों में रक्तदान कम हुआ है, वहां पुनः शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और भी अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की गयी. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में पोषण ट्रैकर एप के अपडेट को प्राथमिकता देते हुए सीडीपीओ के प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण व जर्जर केंद्रों के पुनर्निर्माण की समीक्षा में उपायुक्त ने केंद्रों के शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही मातृ वंदना योजना व सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभार्थियों की सूची को अद्यतन करने और उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने, जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में वेइंग मशीन खराब है. उसे अविलंब दुरुस्त करने तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी, बिजली जैसे बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में सामाजिक सुरक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आरइओ, जिला आपूर्ति विभाग, बिरसा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया. उन्होंने तिथिवार अधिकारियों को दिये गये क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वहां की बुनियादी सुविधाओं की जांच करने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता गुमला, सिविल सर्जन गुमला समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें