बरौनी. बुधवार की सुबह फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत निपनियां मधुरापुर पंचायत के गुप्ता बांध के पास बाया नदी में डूबने से एक वृद्ध महिला के मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक महिला की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत निपानिया मधुरापुर पंचायत के वार्ड 07 निवासी जोगी साह की 75 वर्षीय पत्नी गुलाबी देवी के रूप में की गई है. मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर फुलवड़िया थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच-पड़ताल
घटना के संबंध स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह की शौच जाने के क्रम में बाया नदी में तैरता एक शव देखा गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पंचायत के मुखिया चंद्रभूषण सिंह को दिया. पंचायत के मुखिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की सूचना फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह को दिया. घटना की सूचना पर फुलवड़िया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने अंदेशा जताया कि गुप्ता बांध के पास अस्थाई झोपड़ी में मृतक वृद्ध महिला अकेले रहा करती थी और हो सकता है देर रात शौच के लिए बाया नदी में गई होगी और पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गई. ज्यादा देर रात होने के कारण किसी को कुछ पता नहीं चल सका और सुबह लोगों की नजर तैरते हुए शव पर पड़ी.परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
मृतक महिला को एक पुत्र है. मृतक महिला आर्थिक रूप से काफी कमजोर परिवार से बताई जा रही है. घटना के बाद मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पंचायत के मुखिया सहित अन्य ग्रामीणों ने सीओ तेघड़ा से मृतक महिला के परिजन को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने का मांग किया है. वहीं फुलवड़िया थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है