25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : भारत माला प्रोजेक्ट के तहत उमगांव से भेजा तक सड़क निर्माण कार्य शुरू

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत उमगांव से भेजा (मधुबनी बायपास रोड ) का निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को किया गया.

मधुबनी. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत उमगांव से भेजा (मधुबनी बायपास रोड ) का निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को किया गया. परियोजना का शुभारंभ जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं परियोजना निदेशक, सुपौल ने मिथिला चित्रकला संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व जिलाधिकारी ने कार्यस्थल का जायजा भी लिया व एनएचआइ के अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. उन्होंने तीव्र गति से पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी,जिसमें कार्य में आने वाली समस्याओं का त्वरित हल किया जाएगा. परियोजना निदेशक, सुपौल मुकेश कुमार ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उमगांव-सहरसा पैकेज-1 (संयुक्त) का निर्माण कार्य प्रारंभ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना कार्यान्वयन इकाइ-सुपौल के संवेदक मेसर्स माई राम प्यारी देवी हाईवेज प्रा. लि. द्वारा किया गया है. उमगांव-सहरसा पैकेज-1 (संयुक्त) परियोजना के खंड-1 (उमगांव से कलुआही, एनएच 227 एल), खंड-2 (साहरघाट-रहिका, एनएच 227जे), नेपाल बार्डर से मधुबनी शहर को उच्चैठ धाम से जोड़गी. जबकि खण्ड-3 (मधुबनी बाईपास, एनएच 527ए) रहिका से रामपट्टी बाइपास निर्माण करेगी जो मधुबनी शहर के लिए बाईपास के रुप में भी काम करेगी. वहीं, खंड-4 (विदेश्वर-स्थान-भेजा, एनएच 527ए) एनएच 27 (विदेशवर स्थान धाम) से भेजा में बन रहे नये कोसी महासेतु को जोड़गी. नये कोसी महासेतु (भेजा से बकौर, एनएच 527A), मधुबनी/दरभंगा जिले को जिला सुपौल एवं सहरसा (महिषी धाम) से जोड़ेगी. जिससे यह मार्ग अंतरराष्ट्रीय व्यापार और पर्यटन के साथ-साथ सामरिक महत्व प्रदान करेगा. उक्त अवसर पर जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, उप प्रबंधक सौरभ कुमार, कार्य स्थल अभियंता, अभिलेख राज एवं मुरारी कुमार झा सहित अन्य कर्मचारी, संवेदक की ओर से परियोजना प्रबंधक, बद्री नारायण सिन्हा एवं परियोजना प्रभारी, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें