प्रतिनिधि, मोतीपुर अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ व प्रयागराज महाकुंभ मेला के उपलक्ष्य में बरूराज थाना क्षेत्र के श्रीराम जानकी मंदिर सिसवां के प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से बुधवार से 24 घंटे का अष्टयाम शुरू हुआ. इस दौरान देर शाम पूजा कमेटी के आह्वान पर पूरे गांव में 5500 दीप जलाकर ग्रामीणों ने दीपावली मनायी़ इससे पूरा गांव जगमगाता रहा. रामजानकी मठ पर आयोजित रामधुन में बरूराज थाना क्षेत्र के सिसवा, बखरी, भगवानपुर के अलावे कई गांवों के ग्रामीण शामिल हुए. पूजा संयोजक दीनानाथ चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ रामधुन की शुरुआत की, जो 24 घंटे चलेगी़ अष्टजाम खत्म होने के बाद भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा. पूजा में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जायेगा. इसके अलावा गुरुवार को शोभायात्रा निकाली जायेगी. मौके पर महंत पुरुषोत्तम दास के अलावा राहुल जायसवाल, बलराम कुमार, चंदन कुमार, रमन गुप्ता, रोहित कुमार, रौशन कुमार, सुरेंद्र साह, शरभु चौधरी, जयमंगल ठाकुर, ललन भगत, छोटू कुमार, प्रिंस जयसवाल, शंभूनाथ चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है