आरा.
आरा-बड़हरा मुख मार्ग पर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के उत्पाद थाना के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार अधिवक्ता सह प्राइवेट शिक्षक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंधुआं गांव निवासीय स्व.राधा प्रसाद के 51 वर्षीय पुत्र रवींद्र प्रसाद हैं. वह आरा सिविल कोर्ट में अधिवक्ता थे और गांव में बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते थे. इधर मृत अधिवक्ता के भतीजे मनोज कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह बुधवार की सुबह आरा सिविल कोर्ट आये थे. बुधवार की शाम वह जब साइकिल से वापस गांव लौट रहे थे. इस दौरान उत्पादन थाना के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उनके गांव के लड़कों द्वारा फोन कर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता देवी व दो पुत्री श्वेता नंदा, कुमकुम एवं एक पुत्र पियूष है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सुनीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है