परबत्ता. पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक कंटेनर को जब्त किया था. जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को कंटेनर से शराब की कार्टून बरामद हुई थी. वहीं बरामद शराब में 347 कार्टून के कुल 3072 लीटर अलग-अलग ब्रांडों के अंग्रेजी शराब पायी गयी. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कंटेनर वाहन को अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क पर करना के समीप कब्जे में लिया गया. इस दौरान छापेमारी में एसआई अजय कुमार, निशा कुमारी एवं गौतम कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. कंटेनर की तलाशी लेने पर 347 कार्टून में शराब की बोतल बरामद हुई. जिसमें कुल 3072 लीटर शराब आंकी गयी. वहीं मौके पर से चालक सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया. एसपीडीओ ने बताया कि गिरफ्तार चालक राजस्थान भरतपुर जिला अंतर्गत पहाड़ी थाना के गणसौढ़ा गांव निवासी मोहम्मद आसिफ से सहित अभीजीत कुमार से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है