25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

थाना क्षेत्र के हेतनपुर धमौन गांव में फंदे से लटका हुआ एक विवाहिता का शव उसके ससुराल स्थित घर से बरामद की गयी है.

शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के हेतनपुर धमौन गांव में फंदे से लटका हुआ एक विवाहिता का शव उसके ससुराल स्थित घर से बरामद की गयी है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी राजीव कुमार की पत्नी नीरू कुमारी 20 के रूप में की गई है. वैशाली जिले के राघोपुर निवासी जीतन राय की पुत्री नीरू कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व हेतनपुर धमौन में हुई थी. नीरू के पिता ने थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि उसके ससुराल वाले उसे हमेशा पैसे और बाइक की मांग करते थे और प्रताड़ित भी किया करते थे. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके ससुराल वालों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरू की सास, ससुर एवं पति बाहर रहकर काम करते हैं. वह अपने ससुराल में दो वर्ष के छोटे बेटे के साथ रह रही थी. नीरू को फंदे से लटका हुआ देख पड़ोस के लोगों ने वेंटिलेटर को तोड़कर अंदर बचाने के ख्याल से गए और उसे नीचे उतार कर लेटा दिया और उसकी सूचना पटोरी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

गला में फंदा लगाकर लटकते मिली विवाहित की लाश, हत्या का आरोप

पूसा : थाना क्षेत्र के बिरौली खुर्द गांव में एक महिला की मौत गले में फंदा लगाने से हो गई. इस मामले को लेकर युवती पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करने एवं हत्या का आरोप लगाया है. जिसमें पति, सास, ससुर समेत कुल पांच लोगों को आरोपित किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात पुलिस को घटना की सूचना मिली. सूचना पर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, दारोगा श्रेया कुमारी, प्रियरंजन कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. इस मामले में मृतका अनिता कुमारी (22)के भाई व वैशाली जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर तुर्की निवासी लगनदेव दास के पुत्र दीपक कुमार के बयान पर पूसा थाना में केस दर्ज हुई है. जिसमें पति मनोज दास, ससुर रामगति दास, सास, सहित पांच को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज हो गई है. एफएसएल टीम मामले की जांच में जुट गई है. सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें