मोहिउद्दीनगर : प्रखंड की सिवैसिंहपुर पंचायत में बुधवार को राजद की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता डॉ.एज्या यादव ने कहा कि राजद ने देश में धर्मनिर्पेक्षता के मूल सिद्धांत व सामाजिक न्याय को मजबूत करने का कार्य किया है. समाज के सभी वर्गों के बीच आपसी सद्भाव व परस्पर सहयोग को बढ़ावा देकर दबे कुचले लोगों को आवाज दी है. किंतु केंद्र में बीते एक दशक से अधिक समय तक सत्तारूढ़ भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर करने पर तूली है. देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी से आमजनों का ध्यान भटकाने के लिए कई तरह की भ्रांतियां फैला रही है. ऐसे तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है.
राजद के प्रति विश्वास जताते हुए दर्जनों लोगों ने ग्रहण की सदस्यता
इस दौरान बारह दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर राजद की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष दिनेश राय, सुनील राय, विजय राय राहुल कुमार, राजू कुमार, भूषण कुमार,विजेंद्र राय, अमरनाथ राय, उज्ज्वल कुमार, अरविंद कुमार,मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है