बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र की त्योथ पंचायत के नंदीभौजी चौक के पास स्कॉर्पियो वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान बेनीपट्टी थाना के तिसियाही निवासी सोनू कुमार कामत (22) के रूप में हुई. नंदीभौजी चौक पर सोनू कुमार कामत का भवन निर्माण का काम चल रहा है. जिसे देखने के लिये सोनू तिसियाही गांव स्थित अपने घर से बाइक से बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे के आस-पास नंदीभौजी चौक पर जा रहा था, जहां बेनीपट्टी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने तिसियाही के पास ठोकर मार दी. घटना से बाइक के परखच्चे उड़ गये. बाइक सवार काफी दूर जाकर गिरा. दुर्घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. चालक स्कॉर्पियो लेकर भाग गया. जमीन पर गिरे युवक को स्थानीय लोगों ने उठाकर एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही परिजन अस्पताल में ही दहाड़े मार कर रोने बिलखने लगे. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस और डायल-112 पुलिस को दी. इसके बाद एसआइ संतोष कुमार दलबल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच शव को कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया. सोनू कुमार कामत चार भाई बहनों में दूसरे स्थान पर था. सिक्किम में बी-फार्मा की पढ़ाई करता था. हाल ही में एक माह की छुट्टी में घर आया था. घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया था. उसके पिता राम नरेश कामत व मां मालती देवी सहित सभी परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बेनीपट्टी-बौरहर मुख्य सड़क को तिसियाही गांव के पास बांस बल्ले से जाम कर दिया. टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोग सड़क पर ब्रेकर देने, चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, ठोकर मारने वाले स्कॉर्पियो और चालक को पकड़ने, आश्रित को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही और सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबे कतारें लग गयी. हंगामें की सूचना मिलते ही एसआइ संतोष कुमार दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों से वार्ता की. मामले में कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. जिसके बाद यातायात परिचालन सुचारू हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है