25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मिनट में 2.79 किलो दही खाकर पहले स्थान पर रहे रोहित

मिथिला दुग्ध संघ के परिसर में बुधवार को मिलन समारोह सह दही-चुड़ा प्रीतिभोज का आयोजन किया गया.

समस्तीपुर : मिथिला दुग्ध संघ के परिसर में बुधवार को मिलन समारोह सह दही-चुड़ा प्रीतिभोज का आयोजन किया गया. उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त केडी प्रज्ज्वल ने किया. संबोधित करते हुए डेयरी के प्रबंध निदेशक रविन्द्र कुमार झा ने कहा कि वर्ष 2025 में मकर संक्रांति के अवसर पर कुल 6 लाख 70 हजार किलो दही बिक्री कर बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जो संघ विपणन, संग्रहण में नया कीर्तिमान है. उन्होंने समस्तीपुर डेयरी के कार्यों को सराहना करते हुए कहा कि संघ प्रगति के पथ पर अग्रसर है. अध्यक्ष उमेश राय ने संघ को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए प्रबंध निदेशक को बधाई दी. दही-चुड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे रोहित कुमार ने 3 मिनट में 2.79 किलो ग्राम दही खाया. दूसरे स्थान पर नंदू राय तथा तीसरे स्थान पर नवल किशोर रहे. कार्यक्रम में मौके पर निदेशक मंडल के सभी सदस्य, सहायक महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार, डाॅ. सुभाष चन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. राजेश कुमार सिन्हा, भगवत दयाल यादव, विभव प्रकाश सिंह सहित डेयरी पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि, वितरक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें