मोहनपुर : वर्तमान समय में शिक्षा हर बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी है. हर बच्चे को शिक्षित होने का पूरा अधिकार है. आज के आधुनिक युग में आधुनिक सुविधाओं वाली विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक हो गया है. शिक्षा ही एक ऐसा साधन है, जिसके जरिए इंसान किसी भी मुश्किल को हल कर सकता है. यह बातें स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज के गोल्डन जुबली हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्रमवज्र ने कहीं. बुधवार को डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर और हाशिये के समुदाय: व्यक्तित्व विकास का लोकतांत्रिक आधार पर परिसंवाद का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम अलायन्स दलित फोरम, बिहार आंबेडकर यूथ फोरम, मनोबल बिहार, त्रिरत्न बौद्ध महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. उद्घाटन त्रिरत्न बौद्ध महासंघ के अध्यक्ष धम्माचारी क्रमवज्र एवं अलायन्स दलित फोरम के संयोजक धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. उन्होंने कहा कि जाति के नाम से जुड़े टाइटल मानव को अपमानित करते हैं. उन्होंने जातिवाद के खिलाफ उठ खड़े होने और घरों में बच्चों को बाबा साहेब और महात्मा बुद्ध के मूल्यों से अवगत कराने की अपील की. धर्मेन्द्र कुमार ने कि जय भीम का नारा अब पुरानी हो गई है, लेकिन इसके पीछे का अर्थ समझना आवश्यक है.
जातिगत भावना और मनुवादी व्यवस्था को समाप्त करने की आवश्यकता
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के सिद्धांत में जातिगत भावना और मनुवादी व्यवस्था को समाप्त करने की आवश्यकता है, ताकि समानता, बंधुत्व और न्याय स्थापित किया जा सके. आगत अतिथियों का बबीता कुमारी और माधुरी कुमारी ने पुष्प एवं शॉल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन बबीता कुमारी ने किया. माधुरी कुमारी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास जागरूकता कार्यक्रम से ही सामाजिक समानता स्थापित किया जा सकता है. सुनील कुमार, शिवप्रसाद राम, डॉ. मुकेश कुमार राम, सन्नी देओल ने विचार व्यक्त किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी शिव प्रसाद राम ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है