24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में 750 लोगों की जांच के बाद दी गयी दवा

मेले में 750 लोगों की जांच के बाद दी गयी दवा

मांडू. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू में बुधवार को प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसमें करीब 750 लोगों की जांच की गयी. लोगों के बीच दवा का वितरण किया गया. स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन प्रमुख चंद्रमनी देवी, आजसू नेता लालचंद महतो, मुखिया अनिता देवी, बैजनाथ राम ने किया. स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने किया. उन्होंने जांच करा रहे लोगों से मुलाकात की. मेला में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली. चिकित्सकों को कई निर्देश दिये. मौके पर सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि रोमिला सांगा, डॉ धर्मेंद्र, डॉ दिलीप कुमार, डॉ मनीषा कुमारी, डॉ सरीश सना, डॉ मनितोष कुमार, डॉ पंचम घासी, डॉ अनुभा कुमारी, डॉ जेनी सिंह, डॉ बीएन दुबे, डॉ राजीव पटेल, डॉ रुबीना अहसन, कविता सुधाकर, डॉ रिप्पी, डॉ संतोष कुमार, जिला लेखा प्रबंधक भोला शंकर गुप्ता, जिला कार्यक्रम समन्वयक रंजीत कुमार मौजूद थे. गौरतलब हो कि मेला में ग्रामीणों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रबंधन ने कई स्टॉल लगाये थे. इसमें बीपी, सामान्य जांच, एनसीडी स्क्रीनिंग, कुष्ठ, मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी, किशोरी स्वास्थ्य जांच, शिशु टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, डेंटल फ्लोरोसिस, आंख, नाक, कान, गला, अंधापन, आयुष, डिजिटल हेल्थ कार्ड, आभा कार्ड, योगा केंद्र, परिवार नियोजन परामर्श के स्टॉल लगाये गये थे. सभी पर लोगों की भीड़ देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें