25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधा गोविंद स्कूल का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया

राधा गोविंद स्कूल का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया

रामगढ़. राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का 25वां स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सह स्वागत भाषण चेयरमैन बीएन शाह ने किया. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने कहा कि राधा गोविंद पब्लिक स्कूल ने 25वां स्थापना वार्षिकोत्सव पूरा किया है. विद्यालय ने रामगढ़ जिला में विशेष पहचान बनायी है. जिला में शिक्षा का अलख जगाने में इस विद्यालय की विशिष्ट भूमिका है. विद्यालय में काफी प्रतिभावान विद्यार्थी हैं. चेयरमैन बीएन शाह ने कहा कि यहां से उत्तीर्ण व सफल छात्र-छात्राओं ने सरकारी व गैर सरकारी सेवा में योगदान देकर स्कूल का नाम रोशन किया है. यहां से पास आउट विद्यार्थी हमारे प्रमुख शिक्षण संस्थानों में योगदान देकर सेवा का कार्य कर रहे हैं. स्कूल में कला कौशल युक्त शिक्षा पर विशेष फोकस दिया जाता है. स्कूल का बैंड ग्रुप उन्नत है. आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान रखता है. विद्यालय से महाविद्यालय व महाविद्यालय से विश्वविद्यालय का सफर गौरवपूर्ण उपलब्धि है. सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि स्कूल की स्थापना वास्तव में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है. संचालन डॉ संजय प्रसाद सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने की. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने शिक्षण संस्थान से शिक्षा ग्रहण करनेवाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया. मौके पर तिलकराज मंगलम, धनंजय कुमार पुटूस, जयकुमार, रजिस्ट्रार डॉ निर्मल कुमार मंडल, प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार मोहंती, डॉ अशोक कुमार, डॉ संजय प्रसाद सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें