दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत मिली. हालांकि सुबह और शाम में ठंड का असर जारी है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा. देवरी. तापमान में बढ़ोतरी से बुधवार को देवरी प्रखंड क्षेत्र में लोगों को शीतलहर व ठंड से राहत मिली. हलांकि बुधवार की सुबह में इलाके में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से सुबह में मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग व स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहन चालकों को लाइट जलाकर सफर करना पड़ा. हलांकि सुबह आठ बजे के बाद कोहरा छंट गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है