शौच के लिए गये व्यक्ति की पड़ी नजर, सीओ के नेतृत्व में निकाला गया शव शव की नहीं हो सकी पहचान, छानबीन में जुटी पुलिस प्रतिनिधि,मोहनपुर रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा स्थित एक राइस मिल के पीछे नवनिर्मित चहारदीवारी के बाहर पुलिस ने जमीन में गड़ा करीब 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. बताया जाता है कि कोई व्यक्ति शौच के लिए चहारदीवारी के पास गया था. उसने जमीन में गड़े शव के हाथ को देखकर लोगों को जानकारी दी. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने रिखिया थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसडीपीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी दीपक साह सदल-बल पहुंचे. मिट्टी के ऊपर सिर्फ महिला का हाथ दिखाई दे रहा था. एसडीपीओ ने मामले की जानकारी एसपी को दी. इसके बाद पुलिस ने सदर सीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में वीडियोग्राफी कराकर जमीन से शव को निकाला. शव काे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि मृत महिला की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जमीन में दफना दिया गया है. पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है