25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त

इलाके में गत तीन दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

बेनीपुर. इलाके में गत तीन दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार को दूसरे दिन भी धूप नहीं निकली. दिनभर पछुआ हवा चलने के कारण लोग घर में दुबके रहे. चौक-चौराहों पर रिक्शा-ठेला चालक इस ठंड के बीच भूख की ज्वाला मिटाने के लिए दिनभर मुसाफिरों की तलाश में ठिठुरते रहे. वहीं अत्यधिक ठंड के कारण सरकारी कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति नहीं के बराबर रही. कार्यालय में अधिकारी व बाबू की उपस्थिति देखी गयी. इधर कडाके की शीतलहर के बीच रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के लिए ही लोग घर से निकल रहे थे. दिन ढलते ही सड़के सुनसान व शाम ढलते ही वीरान पड़ गयी. इस ठंड से सर्वाधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों के सामने दिख रही है. कई मजदूरों ने बताया कि शीतलहर के कारण काम नहीं मिल रहा है. दिनभर घर में बैठे रहते हैं. बुधवार को धरौड़ा चौक पर मुसाफिर का इंतजार करते रिक्शा चालक लक्ष्मण सदा ने बताया कि ठंड के कारण लोगों की आवाजाही कम हो गयी है. दिनभर रिक्शा लगाकर बैठे रहते हैं, लेकिन एक भी मुसाफिर नहीं मिलते. शाम ढलते ही अत्यधिक ठंड के कारण घर लौट जाते हैं. इधर अंचल व नगर प्रशासन की ओर से समुचित अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण धरौड़ा, बेनीपुर, भारत चौक आदि जगहों के फुटपाथी व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारी दुकान के आगे कूट जलाकर अपने-आपको ठंड से बचाने में जुटे हुए हैं. इस संबंध में सीओ अश्वनी कुमार व नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी दीपक कुमार ने जगह-जगह अलाव जलने का दावा किया है. वहीं बेनीपुर के महेंद्र पासवान, राम सुरेश पासवान, अशोक महतो, आनंद महतो, अश्विनी पासवान आदि ने बतया कि अंचल व नगर प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की महज खानापूरी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें